दिल्ली- शंभू बॉर्डर पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है. किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं. 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने जा रहा है. पैदल मार्च के जरिए दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे किसानों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे गए हैं.
आंसू गैस के गोले से कुछ किसान घायल हो गए. शंभू बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने का प्रयास करते हुए 9 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें राजपुरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, पुलिस 200 मीटर तक पानी की बौछार कर रही है। आंसू गैस के गोले और अन्य प्रकार के गोलों का प्रयोग किया जा रहा है। फिर भी किसान दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बीच हरियाणा सरकार ने अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं. शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए किसानों के विरोध मार्च के फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले, हरियाणा सरकार ने शनिवार को ‘सार्वजनिक शांति’ बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है. इस आदेश के अनुसार,आज से लेकर 17 दिसंबर तक इंटरनेट बंद रहेगा.