पटना- पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो सवार चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं, करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसा पटना से सटे बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार तेज गति से आ रहे बालू लदे एक ट्रक ने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ऑटो में सवार 12 में से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 8 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑटो चालक की भी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दिया है. इसके बाद सड़क जाम कर दिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाने का प्रयास कर रही है.
लेकिन, आक्रोशित लोग सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आस पास के थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. सभी मृतक विशनपुरा गांव के रहने वाले थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेवार है.क्योंकि पुलिस पैसा के लिए नो इंट्री में भी ट्रकों को आने देती है. पुलिस के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज हो.