रांची- आयकर विभाग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले सुनील श्रीवास्तव और उनके कई करीबियों के घर पर छापेमारी की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग रांची और जमशेदपुर समेत झारखंड के तीन अन्य शहरों में भी छापेमारी कर रहा है.
छापेमारी में कुछ मिला है या नहीं, इस संबंध में आयकर विभाग ने अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम सुबह करीब छह बजे रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर पहुंची. सुनील श्रीवास्तव का आवास अरगोड़ा के रामदेव विहार सोसाइटी में है.
बता दें कि सुनील श्रीवास्तव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी बड़े नेताओं के बेहद करीबी हैं. सुनील श्रीवास्तव फिलहाल हेमंत सोरेन के वरिष्ठ निजी सचिव हैं. सुनील श्रीवास्तव के यहां आयकर विभाग की छापेमारी से पूरे झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, आयकर विभाग की छापेमारी पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मोदी का नया भारत है, आप कितने भी बड़े पद पर क्यों न हों, अगर आपके खिलाफ कोई सबूत है, तो एजेंसियां कार्रवाई करती हैं और यह चुनाव का समय है, इसलिए सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)