रांची- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ सीता सोरेन की दोनों बेटियों जय श्री और विजय श्री सोरेन ने FIR दर्ज कराई है. मामला एसटी थाने में दर्ज कराते हुए दोनों ने इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह शिकायत सीता सोरेन के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज़ करायी गई है.
इस मामले को लेकर सीता सोरेन की बेटी विजय श्री सोरेन का कहना है कि हाल ही में डॉ. इरफान अंसारी ने उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है. जिससे महिला का अपमान हुआ है. वह इससे बच नहीं सकते और अपनी मां के खिलाफ की गई इस टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठाएंगी.
विजय श्री ने कहा कि इसके बाद भी इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर हम बहनों के खिलाफ किसी रवि महतो के बेटे को फंसाने की बात कही है. जिसे तरह-तरह की शंकाओं से देखा जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, जामताड़ा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने इस मामले को पूरी तरह से नकारते हुए इसे बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उनके विरोधी दल के लोग जनता के बीच न जाकर थाने और कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. जनता देख रही है कि कौन काम कर रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)