रांची- कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक कार्यक्रम ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ के लिए झारखंड के रांची पहुंचे. यहां उन्होंने ने कई मुद्दों पर बीजेपी बीजेपी सरकार की आलोचना की.
उन्होंने कहा, ‘जब BJP के लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं तब वे आपके इतिहास, आपके जीने के तरीके को खत्म करने की कोशिश करते है.आदिवासी का मतलब है- देश के सबसे पहले मालिक, आदिवासी सिर्फ एक शब्द नहीं हैं, बल्कि आपका पूरा इतिहास है.”
राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति आदिवासी वर्ग की हैं. पहली बार आदिवासी वर्ग से राष्ट्रपति बनीं. जब संसद भवन का उद्घाटन होता है तो उनको कहा जाता है कि आप आदिवासी हैं, आपको नहीं जाना है. धूमधाम से राम मंदिर का उद्घाटन होता है और राष्ट्रपति से कहा जाता है कि आपकी जगह नहीं है. वहां अंबानी और अडानी को बुलाया जाता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं मैं दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का सम्मान करुंगा. लेकिन आपके हाथ से आपकी शक्ति छीन लेते हैं. सम्मान आपको देते हैं और पावर आपसे छीनते हैं. लोकसभा के चुनाव में जनता ने उनको समझा दिया. अब मुस्कुराते हुए नहीं दिखते हैं. मुस्कुराना भूल गये हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने आदिवासियों की धरोहर, इतिहास, परंपरा और चिकित्सा पद्धतियों को नष्ट करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हम हमारी एजुकेशन सिस्टम में आदिवासी, किसान और ओबीसी समुदायों के इतिहास को नष्ट कर दिया गया है.