डेस्क- यूपी के बहराइच में हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज का दिन है. नमाज को लेकर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ पुलिस, पीएएसी, RRF के जवान नजर आ रहे हैं. जगह-जगह रास्तों में बैरिकेड लगे हैं. हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. जिले में बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन है.
महाराजगंज में मस्जिद के आसपास बैरिकेडिंग की गई है, साथ ही जहां से हिंसा शुरू हुई थी वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. लोगों के आईडी कार्ड चेक किए जा रहे हैं और चार पहिया वाहनों की भी जांच की जा रही है. पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है.
जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए महसी और महाराजगंज में कई स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं. वहीं, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद जिन दो आरोपियो सरफराज और तालीम को गिरफ्तार किया है, अस्पताल के बाहर उनकी सुरक्षा में भी भारी फोर्स लगाई गई है. फिलहाल, पुलिस ने उन्हें जज के सामने पेश किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि बहराइच के महाराजगंज कस्बे में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हुआ, जिससे हिंसा भड़क गई. इस दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद अगले दिन भी महाराजगंज में फिर से हिंसा हुई और उपद्रवियों ने दुकानों और घरों में आग लगा दी. फिलहाल, हालात सामान्य हैं. 6 नामजद आरोपी पकड़े जा चुके हैं.