धनबाद- धनबाद के सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में बाइक चोरी की कोशिश कर रहा एक युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने युवक की पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई है.
इस संबंध में एसएनएमएमसीएच अस्पताल के निजी सुरक्षा एजेंसी कमांडो सिक्यूरिटी के स्टाफ ने बताया कि अस्पताल के मुख्य द्वार के बगल से ओपीडी जाने वाली गैलरी के बगल में कई बाइक खड़ी थी और युवक दो अन्य साथियों के साथ बाइक की लॉक खोलने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उनकी नजर युवक पर पड़ गई.
लोगों की नजर पड़ते ही तीनों युवकों ने भागने की कोशिश की. जिसमें से दो युवक तो भागने में सफल रहे, लेकिन एक युवक को लोगों ने दबोच लिया. युवक को पकड़ने के बाद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया. सिक्यूरिटी स्टाफ ने बताया कि लगातार अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)