बेगूसराय- ‘हनुमान’ को ‘मुस्लिम’ बताने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की गई है. शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है. टीचर का नाम जियाउद्दीन है और वो उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर कादराबाद में पोस्टेड है।
टीचर कक्षा सातवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के दौरान हनुमान जी को मुस्लिम बताया था. बच्चे जब घर पहुंचे तो अपने शिक्षक द्वारा बताए गई जानकारी को अभिभावकों से शेयर किया. जिसपर गांव के लोगं में आक्रोश देखा गया. सभी गांव वाले अपनी शिकायत लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी के पास गए.
हालांकि मामले पर विवाद बढ़ता देख टीचर ने अपने इस शब्द को वापस ले लिया था और खेद प्रकट की। शिक्षक ने अपनी हरकत पर माफी भी मांग लिया. लेकिन बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए उसपर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)