डेस्क- जम्मू और कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होना जारी है। ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार वापसी कर रही है। वहीं, जम्मू और कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने की ओर है। हालांकि, अभी अंतिम परिणामों की घोषणा बाकी है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा हरियाणा की 90 सीटों में से 6 पर जीत हासिल कर चुकी है और 44 पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। खास बात है कि इस लिहाज से भाजपा 2019 विधानसभा चुनाव का आंकड़ा पार कर सकती है। उस दौरान पार्टी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी।
जम्मू और कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस 6 सीटों पर बढ़त के साथ 35 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। जबकि, गठबंधन की साथी कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है और एक पर आगे है। भाजपा ने यहां 3 सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है और 26 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
90 सीटों वाले हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को एक ही चरण में पूरा हुआ था, जिसमें अनुमानित 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं, 90 सीटों वाले ही जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया हुई थी। यहां कुल 63.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इनमें पहले चरण में 61.38, दूसरे चरण में 57.31 और 1 अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में वोटिंग पर्सेंट 69.69 प्रतिशत रहा था।