डेस्क- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने कैंची से खुद की गर्दन काट देवता को चढ़ा दी. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। मृतक भुनेश्वर यादव ने देवता के सामने अपनी गर्दन कैंची से काट दी। इस दौरान मृतक ने अपने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया था। इस घटना के बाद देवस्थान वाले में कमरे में चारों तरफ खून भर गया।
घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को सीने में दर्द के चलते आत्महत्या मान रही है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं कर रही की यह अंधविश्वास का मामला है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)