डेस्क- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा बेल्ट में एक जनसभा को संबोधित करते समय तबीयत बिगड़ गई. इसके चलते खड़गे ने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा, जिससे मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेता उनके सपोर्ट के लिए उनके आसपास इकट्ठा हो गए.
कुछ देर रुकने के बाद खड़गे मंच पर वापस आए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बारे में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. मैं 83 साल का हूं. मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं, मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा नहीं दिया जाता.”
बाद में मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते समय थोड़ी अस्वस्थता महसूस हुई. उनकी मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है. उनका ब्लड प्रेशर लो है. फिलहा वह ठीक हैं… उनका संकल्प और लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूत बनाए हुए हैं.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)