रांची- 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा ने सरेंडर कर दिया है. 70 वर्षीय नक्सली रामदयाल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था.
शनिवार को नक्सली बच्चन को मीडिया के सामने लाया गया. यहां उपस्थित डीआईजी सुनील भास्कर, एसपी डॉ. बिमल कुमार, एसएसबी 35वीं वाहिनी के कमांडेंट संजीव कुमार व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने रामदयाल ऊर्फ बच्चन को 10 लाख का चेक भी दिया.
डीआईजी सुनील भास्कर ने बताया कि झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नयी दिशा एक नयी पहल से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ अमर दा ने आत्मसमर्पण किया है. इन्हें इनाम की राशि दस लाख रुपये दिये जायेंगे. साथ ही घोषित पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जायेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इन्होंने बताया कि इनका अपराधिक इतिहास बहुत बड़ा रहा है. गिरिडीह अलग अलग थानों में 54 मामले दर्ज हैं. वहीं धनबाद जिला में भी 11 मामलों में संलिप्ता है रामदयाल महतो कई बड़े घटनाओं को अंजाम दे चुका है.इनके आत्म समर्पण से नक्सली माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है.
गिरिडीह के तत्कालीन एसपी दीपक शर्मा एसपी की पहल के बाद रामदयाल महतो के पुत्र ने अपने पिता को आत्म समर्पण के लिए प्रेरित किया.रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा इनामी नक्सलियों मिसिर बेसरा, प्रयाग मांझी, अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, अजय महतो उर्फ टाइगर, कृष्णा हांसदा आदि के साथ भी काम कर चुका है.रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा नक्सली संगठन में जोनल कमेटी का मेंबर रहा है.