रांची- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज ने निशाना साधते हुए कहा कि शिकारी आयेगा, दाना डालेगा और जाल बिछायेगा, लेकिन झारखंड की जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है.
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने का वादा था, नौकरी नहीं मिली. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, नहीं दिया.
महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया. अब चुनाव के नजदीक आते ही फिर से जेएमएम खोखले वादे कर रहा है, लेकिन झारखंड की जनता इनके झूठे दावों को समझ चुकी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है. उन्होंने हेमंत सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो बचा हुआ पैसा है, वो दो-दो हजार रूपए के हिसाब से गरीब बहनों को दें.
वहीं, भाजपा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की जहां-जहां सरकारें हैं, वहां बहनों के खातों में पैसा डाला जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हम किसानों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं, हमारी बहन और बेटियों के खाते में पैसा डाला जा रहा है।
महाराष्ट्र में 1500 रूपए बहनों के खाते में दिये जा रहे हैं. झारखंड में भी माताएं, बहनें निश्चिंत रहें, उनका आर्थिक सशक्तिकरण भाजपा का संकल्प है और हम जल्द ही इसे अपने संकल्प पत्र में शामिल करने वाले हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)