रांची- असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को चम्पई सोरेने से मुलाकात करने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात-चीत हुई.
मुलाकात के बाद हिमंता ने कहा कि चंपाई दा भाजपा में शामिल हुए हैं. इसलिए उनको शुभकामना देने आया था. उनके साथ नॉन पॉलिटिकल बातचीत हुई है. उन्हें कामाख्या मां के दर्शन का भी न्योता दिया है. उन्होंने अपने घर पर भी भोजन के लिए निमंत्रण दिया है. इस दौरान चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे.
बता दें कि चम्पई सोरेन ने 30 अगस्त को भाजपा ज्वाइन है. शुक्रवार को उन्होंने भाजपा के मंच से अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. कोल्हान से बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)