पटना- राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बिल्डरका अपहरण कर लिया गया. बिल्डर का नाम श्रीकांत बताया जा रहा है. सुचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और बिल्डर को चार पहिया वाहन सहित सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह अपहरण 50 लाख रुपये के लेनदेन विवाद से जुड़ा हुआ था. बताया गया है कि श्रीकांत के भाई से किसी आर्थिक लेनदेन को लेकर यह विवाद चल रहा था. इस मामले में तीन आरोपियों मनीष कुमार, विकास आनंद और बबलू गिरी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि तीन से चार थाना क्षेत्रों की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस घटना की पूरी साजिश और अन्य संभावित साथियों के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता लगातार पटना शहर में घूमते रहे ताकि पुलिस को चकमा दे सकें, लेकिन तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने आखिरकार उन्हें दबोच लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)