रांची- आयुष्मान भारत योजना घोटाले से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी झारखंड में बड़ी कार्रवाई कर रही है. झारखंड समेत अलग-अलग इलाकों में कुल 21 ठिकानों पर आज तलाशी अभियान चलायी जा रही है. इस कार्रवाई के तहत पश्चिम बंगाल में दो स्थान, उत्तर प्रदेश में एक जगह और दिल्ली में भी छापेमारी की जा रही है.
राजधानी रांची में बरियातू इलाके में 3 से ज्यादा स्थानों पर रेड चल रही है. जबकि रांची के लालपुर और पीपी कंपाउंड में भी रेड चल रही है. जमशेदपुर में झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना के निजी सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू के आवास पर छापेमारी हुई है.
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि किस एजेंसी ने छापेमारी की है. सुरक्षा को देखते हुए जमशेदपुर में मानगो डिमना रोड NH 33 के पास स्थित ओमप्रकाश सिंह के आवास को छावनी मे तब्दील कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)