डेस्क- पाकुड़ में बीड़ी पत्ते से लदा ट्रक जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह से लगभग 35-40 लाख रुपये का बीड़ी पत्ता जलकर खाक हो गया. घटना बुधवार देर रात 2 बजे की बताई जा रही है.
दमकल कर्मियों और पुलिस की मदद से पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या एमपी 16एच/1054 मध्यप्रदेश के बनखोरी से बीड़ी पत्ता लोड कर सुल्तानगंज के पताका बीड़ी फैक्टरी जा रहा था. इसी दौरान हिरणपुर मुख्य बाजार में बीड़ी पत्ते में आग लग गई. चालक को इसकी भनक बहुत पहले ही लग गयी थी इसके बावजूद वह ट्रक को चलाता रहा.
सुभाष चौक पर गश्ती कर रहे एसआई अनिल सिंह और पुलिसबल ने जब अगलगी ट्रक को देखा तो चालक को हिम्मत देते हुए उन्हें मुख्य बाजार से करीब एक किलोमीटर दूर हाई स्कूल मोड़ निकट पहुंचाने को कहा. ट्रक चालक ने उसके कहे अनुसार उनके द्वारा बतायी गयी जगह पर पहुंचाया. इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि आग की लपटें इतनी भायनक थी कि दो दमकल कर्मियों के आग बुझाते बुझाते पानी खत्म हो गया. इसके बाद तुरंत फिर से पानी लाया गया और दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे रहे. बताया जाता है कि हिरणपुर मुख्य बाजार में बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह घटना हुई है. हालांकि चालक ने सूझबूझ और साहस से बड़ी दुर्घटना टल गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)