बिहार- बिहार के नवादा में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर यात्रियों से भरी बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद यहां पर चीख पुकार मच गई. बस नालंदा के राजगीर से गया के लिए जा रही थी. तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब रास्ते में एक गिरे हुए पेड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूट गया. तार की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी मृतक एक बस में सवार थे. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)