लातेहार- लातेहार में हाथियों ने एक 72 वर्षीय वृद्ध को कुचल कर मार डाला. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरमर गांव निवासी टकलू गंझू के रूप में हुई है.
जानकारी अनुसार, टकलू गंझू शौच के लिए गांव के बगल में स्थित जंगल में गए थे. इसी दौरान जंगली हाथियों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें कुचल कर मार डाला. काफी देर तक जब वृद्ध अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी छानबीन शुरू की. ग्रामीणों के साथ जंगल में जाकर देखा तो वहां बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी.
सूचना मिलने के बाद रेंजर नंदकुमार महतो के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. बताया गया कि परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को उक्त राशि दी जाएगी. इसके लिए मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में जमा करना होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)