पटना- पटना सिविल कोर्ट में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह मामला अधिवक्ता बी के कत्याल ने केजरीवाल द्वारा बिहार के वोटर्स पर की गई टिप्पणी को लेकर दायर किया है. अदालत ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बी के कत्याल ने बताया कि 9 जनवरी को अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक रूप से यूपी और बिहार के लोगों को “फर्जी वोटर” बताया था. उनका यह बयान न केवल अपमानजनक था, बल्कि इससे लाखों लोगों की भावनाएं को ठेस पहुंची हैं.
अधिवक्ता कत्याल ने कोर्ट में इसे मानहानि का मामला बताते हुए केस दर्ज कराया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है. बता दें यह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज यह 11वां मामला है, जिनमें से 3 मामलों में वह पहले माफी मांग चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)