मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर के रामबाग मोहल्ले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने बंद सूटकेस में एक मासूम बच्ची का शव देखा. जिसके बाद जंगल की आग की तरह यह खबर फ़ैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय लोगों ने पूरी घटना की जानकारी मिठनपुरा थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बच्ची के शव की पहचान मनोज कुमार की तीन वर्षीय बेटी मिस्टी के रूप में हुई है.
बताया गया कि शुक्रवार शाम को बच्ची की मां उसे बर्थडे पार्टी में ले जाने के लिए घर से निकली थी. शनिवार को स्थानीय लोगों को बच्ची का शव उसके घर के पीछे झाड़ी में मिला. शव लाल रंग के सूटकेस में बंद था. वहीं बच्ची की मां अभी लापता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के पीछे की कहानी पता चल पाएगी.