रांची- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन अलकायदा के एक ऐसे मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जो भारत में खिलाफत घोषित करने और गंभीर आतंकी साजिश को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा था. अलकायदा के इस मॉड्यूल के अधिकांश किरदार झारखंड के रहने वाले हैं.
इस कार्रवाई में झारखंड एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के आठ संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. वहीं, राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें अधिकांश झारखंड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार संदिग्धों में रांची के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था, जिसका कनेक्सन झारखंड से था. आतंकी से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि झारखंड में अलकायदा का एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस इनपुट के आधार पर रांची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी. एटीएस की टीम ने अल हसन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से डॉ इश्तियाक को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच की गई. जांच में कई संदिग्ध चीजें मिलने के बाद एटीएस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
झारखंड के हजारीबाग से एटीएस की टीम ने फैजान अहमद को गिरफ्तार किया. फैजान को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश कर तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर उसे दिल्ली ले जाया गया.