गया- बिहार के गया में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर 14 लाख कैश लूट लिए गए. तीन की संख्या में आये अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना के नई बाजार में उक्त प्राइवेट कंपनी का ऑफिस है. इसका एक कर्मी कंपनी के रुपए जमा करने बैंक जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने धावा बोल दिया. लगाए अपराधियों ने पीयूष को पेट में गोली मारी. इसके बाद उसके पास मौजूद कैश वाला थैला लेकर भाग निकले.
अपराधी तीन की संख्या में थे और बाइक से आए थे. कुछ दूर तक बाइक से जाने के बाद अपराधी एक यात्री बस में सवार होकर निकल गए. वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो तुरंत सक्रिय हुई. पीड़ित पीयूष कुमार शेरघाटी के बसंत बाग का रहने वाला है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. डोभी थाना क्षेत्र से दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं तीसरा अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहा है. एक पिस्तौल और कैश की भी बरामदगी कर लिए जाने की खबर है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक पुलिस के द्वारा अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.