पटना- दिल्ली में एक कोचिंग में हुए हादसे के बाद अब प्रशासन कोचिंग सेंटरों पर सख्ती दिखाती नजर आ रही है. इसी कड़ी में चर्चित टीचर खान सर से जुड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में ताला लग गया है.
बता दें कि कल यहां जिला प्रशासन की टीम ने कई कोचिंग संस्थानों का जायजा लिया था. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम खान सर की कोचिंग पर भी पहुंची थी, जिसमें कोचिंग के लिए जरूरी कई तरह के दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया था.
जिला प्रशासन को आवश्यक दस्तावेज मुहैया नहीं कराए जाने के कारण आज खान सर के कोचिंग सेंटर में ताला लटका हुआ है. खान सर के कोचिंग पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि खुद कोचिंग प्रबंधन ने फिलहाल इसे बंद रखने का आदेश दिया है. खान सर कोचिंग में क्लास के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को सुरक्षाकर्मी वापस लौटा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, बातचीत में कोचिंग के गार्ड ने बताया कि कोचिंग के मलिक ने कहा कि ताला लगा दीजिए और अगर बच्चे आते हैं तो उन्हें कह दीजिए कि फिलहाल कोचिंग बंद है.
बता दें कि राजधानी पटना में एसडीओ की टीम मंगलवार को मछुआ टोली खजांची रोड स्थित कई कोचिंग संस्थानो पर छापेमारी करने के लिए पहुंची. यह इलाका कोचिंग का हब माना जाता है. बताया जा रहा है कि एसडीओ की टीम दिल्ली की तर्ज पर कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था की जांच के लिए पहुंची थी. इस छापेमारी की कार्रवाई में एसडीओ की टीम को क्या हाथ लगा है, इसका खुलासा नहीं हुआ.