रांची- झारखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. गुमला में आंधी-तूफान के साथ तेज़ बारिश हुई है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, आंधी-तूफान में कई घरों की छतें उड़ गयीं. कई पेड़ टूट गए.
इधर, रांची, रामगढ़, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के झोंके भी चल सकते हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
खराब मौसम को देखते हुए बारिश व वज्रपात को लेकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गयी है. पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. बिजली के खंभे से दूर रहें. किसानों से मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करने को कहा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)