डेस्क- AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदलसूकी मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. लगातार कार्रवाई की जा रही है. विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की. उसके बाद रात तीन बजे तक स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन करवाया गया. अब शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस स्वाति को लेकर कोर्ट पहुंची. स्वाति के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं.
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है. अब खबर ये आ रही है कि क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए स्वाति मालीवाल सीएम हाउस जा रही हैं. पुलिस घटनास्थल को लेकर जांच कर रही है. इससे पहले फॉरेंसिक की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी.
फॉरेंसिक टीम ने 13 मई की सुबह तैनात सीएम की सुरक्षाकर्मियों के बारे में जांच की. उस समय मौके पर कौन-कौन मौजूद था, यह पता लगाया जा रहा है ताकि उनके ऑन रिकॉर्ड बयान दर्ज किए जा सकें. इतना ही नहीं पुलिस की टीम उन तमाम सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी. जिनमें स्वाति मालीवाल नजर आ रही हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सीएम केजरीवाल के घर के बाहर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और कुछ कैमरे अंदर भी लगे है. सभी की फुटेज को भी खंगाला जाएगा. पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.