पटना- बिहार में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पत्रकारों को नसीहत देती नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो की पुष्टि होना अभी बाकि है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि रोहिणी मीडिया कर्मियों को नसीहत दे रही हैं। रोहिणी कार में बैठी हुई हैं और मीडिया कर्मियों को कह रही हैं कि “रिकॉर्ड करो और दिखाओ, जब मेरा पूरा कवर कर लोगे तब आकर हमसे मिलना।
इसे पूरा दिखाना, आधा-अधूरा दिखाते हो खाली..मेरा पूरा कवर करो..। इतनी भीड़, जनता का इतना प्यार मिल रहा है। यंग वोटरों का सपोर्ट मिल रहा है। युवाओं ने ठान लिया है कि इस बार अपनी सरकार..।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को राजद ने सारण का टिकट दिया है और वह राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भी कर चुकी हैं। अब वह चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी क्रम में रोहिणी आचार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।