पटना- बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम हैं. बिहार के आरा के रहने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया है. आसनसोल से बिहारी बाबू कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अभी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं.
दरअसल पवन सिंह को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा थी कि वह बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. चर्चा तो यही भी थी कि आरा से ही वो लड़ सकते हैं. हालांकि आरा से ना सही लेकिन आसनसोल से अब उनका नाम जरूर फाइनल हो गया है. पवन सिंह आरा के बड़हरा प्रखंड के जोकहरी गांव के रहने वाले हैं.
बता दें कि पहले पवन सिंह से पहले भी कई भोजपुरी के कलाकार हैं जो सांसद हैं. पवन सिंह से पहले मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और अभी सांसद हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)