रांची- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. झारखंड विधानसभा में जारी बजट सत्र में हेमंत सोरेन अब भाग नहीं ले सकेंगे. हाईकोर्ट ने बजट सत्र में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन द्वारा अनुमित की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. बता दें, याचिका दायर करते हुए हेमंत सोरेन की तरफ से कोर्ट से 29 फरवरी से 2 मार्च तक अंतरिम जमानत की मांग की गई थी
इससे पहले पीएमएलए की विशेष अदालत ने बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति देने की हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी. वहीं पीएमएलए की विशेष कोर्ट के आदेश को अब हाई कोर्ट ने बरकरार रखा है. बता दें, पीएमएलए कोर्ट के उस आदेश को हेमंत ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
ईडी ने 31 जनवरी को भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें 13 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी. वहीं ईडी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. फिलहाल इस वक्त वे खेलगांव स्थित होटवार (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) में बंद है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)