रांची- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को रांची आएंगी. वे झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. सुरक्षा को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से केंद्रीय विश्वविद्यालय मनातू तक जाने वाले रास्ते को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया. मनातू के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैरा क्लाइट हॉट एयर बलून और अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से 28 फ़रवरी की सुबह 5 से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से धुर्वा गोल चक्कर, धुर्वा गोल चक्कर से सीठियो और वहां से बालालौंग, गुटुआ से ITBP चौक से केंद्रीय विश्वविद्यालय मनातू के 500 मीटर की परिधि तक ड्रोन पैराग्लाइडिंग हॉट एयर बलून पूर्णता वर्जित किये गए हैं.
बता दें कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को अपने एक दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं. राष्ट्रपति रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया जा रहा है. जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां तीन लेयर की सुरक्षा होगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 6 आईपीएस, 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 इंस्पेक्टर के अलावा दो हजार से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)