डेस्क- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यूपी के आगरा पहुंच गई. ‘न्याय यात्रा’ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.
इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने फैलाने का काम करती है. हम इस नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे. देश में अन्याय बढ़ रहा है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर आप गरीब हैं, तो आपको इस देश में 24 24 घंटे अन्याय का सामना करना पड़ेगा. नफरत की वजह अन्याय है, इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा एक ही संदेश है, बीजेपी हटाओ, देश बचाओ, संकट हटाओ. उन्होंने कहा कि हम जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हैं. लेकिन बीजेपी के लोग भारत माता की जय बोलने से थकते नहीं है. उन्होंने कहा कि सोचो जिस देश का किसान दुखी है, नौजवान के सपने तोड़े जा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं पेपर लीक पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई भर्ती नहीं, जिसमें पेपर लीक न होता है. ये पेपर लीक सरकार जानबूझकर कराती है. अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन और पीडीए की लड़ाई एनडीए को हराएगी.