पटना- बजट सत्र के दौरान गुरूवार को माले विधायकों ने किसान आंदोलन को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. भाकपा माले के विधायकों का कहना था कि जिस तरह से किसानों के ऊपर लाठियां चलाई जा रही है वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में मोदी की सरकार नहीं थी तो मोदी जी कहते थे कि एमएसपी लागू करेंगे और जब सरकार में आ गए तो एमएसपी भूल गए हैं.
वहीं, विधायकों ने बिहार सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में गरीबों को पांच डिसमिल जमीन मुफ्त में देना था. उसको लेकर सरकार ने चुप्पी साध ली है. बिहार में गरीबों को निश्चित तौर पर आवास मिलना चाहिए. हम लोगों ने गरीबों के आवास के मुद्दे पर भी सदन में चर्चा करने की अपील की है. लेकिन सरकार इससे परहेज कर रही है.
विधायकों ने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले को लेकर हम लोग सदन में चर्चा करना चाहते हैं. लेकिन सरकार इन मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है. सरकार अगर इन मुद्दे पर जवाब नहीं देगी तो हम लोग सदन की कार्यवाही को चलने नहीं देंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)