मुजफ्फरपुर- केके पाठक के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक बार फिर परिवाद दायर किया गया है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में केके पाठक के खिलाफ अधिवक्ता विनोद कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामला शिक्षकों को अपशब्द कहने से जुड़ा है. शिक्षकों को गाली देने और उनको सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 500 और 504 ए के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है.
विनोद कुमार के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि ”शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में यह परिवाद दायर किया गया है. जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 4 मार्च सुनिश्चित किया है.”
बता दें कि केके पाठक अक्सर अपने फैसलों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. महागठबंधन की सरकार में केके पाठक त्योहारों में छुट्टियों की कटौती को लेकर घिरे थे. अब एनडीए सरकार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर विपक्ष उन्हें निशाने पर ले रहा है. जबकि सीएम नीतीश भी टाइम बदलने को लेकर सदन में जानकारी दे चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)