रांची- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने कोर्ट से अनुमति की मांग की है. हेमंत सोरेन ने इसके लिए PMLA की विशेष अदालत में आवेदन दिया है. वहीं कोर्ट उनके आवेदन पर 21 फरवरी को सुनवाई करेगी. हेमंत सोरेन फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद है.
बता दें, रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली साढ़े 8 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को 13 दिनों के रिमांड पर लिया था इस दौरान ईडी ने उनसे मामले में पूछताछ की थी. इसी मामले में हेमंत सोरेन फिलहाल होटवार जेल में बंद है.