पटना- बिहार में नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है. इस बीच खबर है कि राजद नेताओं पर केस दर्ज कराया गया है. राजद नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पैसे और मंत्री पद का लालच देकर जेडीयू विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है.
जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में राजद नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये के ऑफर दिए गए थे.
जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर की तरफ से पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसके मुताबिक 5 करोड़ रुपए पहले देने और 5 करोड़ रुपए बाद में देने का ऑफर दिया गया था. तेजस्वी यादव के करीबी इंजीनियर सुनील की तरफ से ऑफर दिए जा रहे थे. इसके अलावा शिकायत में यह भी कहा गया है कि जेडीयू विधायकों को पैसे के साथ-साथ मंत्री पद का भी ऑफर दिया जा रहा था. जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर के मुताबिक कई विधायकों को ऑफर दिए गए थे. जेडीयू विधायकों से संपर्क करने वाले में आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का भी नाम सामने आया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताते चलें कि फ्लोर टेस्ट में सफल होने के बाद खेला करने वाले विधायकों पर जेडीयू सख्त एक्शन लेने के मूड में है. पटना के कोतवाली थाने में जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने केस दर्ज कराया है. जेडीयू विधायक डॉ संजीव को लेकर तेजस्वी यादव के करीबी ठेकेदार सुनील पर अपहरण का केस दर्ज कराया है. इसके अलावा जेडीयू विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण का भी केस दर्ज कराया गया है.