रांची- झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले में इस वक्त ED की हिरासत में हैं. वहीं आज से राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप को ईडी ने 4 दिनों के रिमांड पर लिया है. भानु प्रताप होटवार जेल में बंद थे जहां से ईडी द्वारा आज कार्यालय लाया गया है. खबर है कि भानू प्रताप और हेमंत सोरेन को आमने-सामने बिठाकर ED पूछ-ताछ कर रही है. ईडी को उम्मीद है कि जमीन घोटाला जांच में इस पूछ-ताछ से अहम जानकारी मिल सकती है.
वहीं, प्राइवेट अमीन शसेंद्र महतो को भी समन कर आज ईडी कार्यालय बुलाया गया है. जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन,भानू प्रताप और शसेंद्र महतो से ईडी पूछताछ करेगी. बता दें, बरियातू में जमीन की शसेंद्र महतो ने मापी की थी. सेना जमीन और भूईहरी जमीन की मापी प्राइवेट अमीन से कराई गई थी. प्राइवेट अमीन समन पर ईडी कार्यालय पहुंचे है. ईडी ने जमीन से सबंधित सभी लोगो से पूछताछ कर रही है.
इसी बीच आर्किटेक्ट विनोद सिंह कई दस्तावेज व अन्य जरूरी कागजात लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, आर्किटेक्स विनोद सिंह हेमंत सोरेन के करीबी है. विनोद सिंह को ईडी के अधिकारियों ने फोन कर ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया था. इस पूछताछ के बाद जमीन घोटाले मामले में कई अहम खुलासे हो सकते है. कई अहम जानकारियां निकलकर सामने आ सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)