रांची- पांच फरवरी को झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है। विधानसभा में चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना है. हैदराबाद गए सत्तारूढ़ दल के विधायक आज शाम 8 बजे तक रांची आ जायेंगे और फ्लोर टेस्ट का हिस्सा बनेंगे। इस बीच खबर है कि दो निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन देने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है।
दरअसल, झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद विधायकों को टूटने के डर से झारखंड से बाहर भेज दिया गया था। उधर चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो दूसरी तरफ सत्ताधारी विधायकों को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया था। अब जब सोमवार को चंपई सोरेन सरकार की अग्नि परीक्षा होने है तो सभी विधायक हैदराबाद से रांची के लिए रवाना हो गए हैं।
इसी बीच जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने घोषणा कर दी है कि वे चंपई सोरेन की सरकार को समर्थन नहीं करेंगे। सरयू राय ने यह भी कहा कि सत्तापक्ष अथवा विपक्ष किसी ने उनसे अपने पक्ष में मतदान के लिए संपर्क नहीं किया है। ऐसी स्थिति में गुण-दोष के आधार पर आगे वे सरकार के बारे में राय बनाएंगे। अभी नए सीएम बने हैं। उनके कामकाज को देखना होगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उधर, बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव ने भी कहा है कि वे राज्यहित में वोट करेंगे और सरकार के विपक्ष में वोट डालेंगे। उन्होंने साथी विधायकों से भी इस संबंध में विमर्श करने की बात कही है।








