पटना- CM नीतीश कुमार को 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है. लेकिन इस शक्ति परीक्षण से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
दरअसल, कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. लिहाजा उन्हें हैदराबाद में कैद रखने का फैसला लिया गया है. बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है. अखिलेश सिंह ने कहा है कि हमारे 16 विधायक हैदराबाद पहुंच रहे हैं. पार्टी के बाकी तीन विधायक भी जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे. बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. लेकिन फिलहाल 16 को ही हैदराबाद के रिसोर्ट में भेजा गया है.
बता दें कि बिहार में कांग्रेस के सारे विधायकों को शनिवार को ही दिल्ली बुला लिया गया था. वहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सारे विधायकों के साथ बैठक की थी. शनिवार को ही तय किया गया था कि कांग्रेस के विधायकों को 11 फरवरी तक बिहार से बाहर रखा जाये. आज फैसला लिया गया कि उन्हें कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भेजा जाये. कांग्रेस को हैदराबाद ही सबसे सुरक्षित जगह नजर आ रहा है. इससे पहले झारखंड के महागठबंधन विधायकों को भी हैदराबाद में ही रखा गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)