रांची- हेमंत सोरेन से रांची जमीन घोटाला मामले में दूसरे दिन भी पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार हेमंत के सामने एजेंसी ने वैसे तमाम कागजात और डिजिटल उपकरण रख पूछताछ की जिससे कि हेमंत की रांची जमीन घोटाले में भूमिका सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हेमंत सोरेन के जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं.
एजेंसी अब जमीन घोटाला मामले में कागजात में हेरफेर करवाने वाले बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप को भी रिमांड में लेने की तैयारी में है, ताकि पूर्व मुख्यमंत्री और भानु को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की जा सके. भानु प्रताप को जमीन घोटाला मामले में पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया है, उसे हेमंत सोरेन वाले मामले में भी एक बार और गिरफ्तार किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ रविवार की दोपहर हेमंत सोरेन की स्वास्थ्य जांच की गई है. डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने ईडी दफ्तर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मेडिकल जांच की. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तनाव में जरूर हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)