रांची- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. साथ ही डीजीपी और मुख्य सचिव भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम कई घंटों से उनसे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि अगर सीएम गिरफ्तार होंगे तो यह पहली बार होगा जब कोई सिटिंग सीएम को गिरफ्तार किया जायेगा. कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम कई घंटों से उनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले सीएम सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रही.
इधर, राजभवन और सीएम हाउस समेत पुरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रांची राजभवन में अचानक हलचल तेज देखने को मिल रही है, पुलिस बल तैनात हो गया है. सभी पुलिसकर्मी कतार में खड़े हो गए हैं. ईडी की टीम रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची थी. डेढ़ घंटे से लगातार पूछताछ की जा रही है और जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. सात अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी पहुंचे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)