डेस्क- मकर संक्रांति के मौके पर बंगाल के गंगासागर में स्नान करने जा रहे यूपी के तीन साधुओं को भीड़ ने निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटा। कुछ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से साधुओं की भीड़ से जान बचाई। इंटरनेट मीडिया पर पिटाई की घटना का वीडियो प्रसारित हुआ वीडियो में तीनों साधु हाथ जोड़कर भीड़ से जान बख्शने की गुहार लगाते दिख रहे हैं। भीड़ उन्हें पीटते हुए दिखती है, इसी बीच साधु के कपड़े भी खींच लिए जाते हैं, जिससे वो निर्वस्त्र हो जाते हैं, भीड़ में शामिल कुछ लोग साधु का बाल खींचते हुए भी दिखते हैं।
घटना से आहत साधुओं ने अपनी गंगासागर यात्रा स्थगित कर दी और अब वह वापस लौट रहे हैं। इस घटना को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा- बंगाल के पुरुलिया से बेहद चौंकाने वाली घटना। गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा। बंगाल में ¨हदू होना अपराध है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पुरुलिया में साधुओं पर हमले को सनातन पर हमले से जोड़ा और इंडिया अलांयस पर निशाना साधा. वहीं, टीएमसी का कहना है कि कि बीजेपी मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है. उधर, ममता की पुलिस का कहना है कि भाषा अलग होने की वजह से साधुओं की पिटाई हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि पुरुलिया जिला पुलिस ने साधुओं की पिटाई के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर साधुओं को घेरकर उन पर हमला करने का आरोप है।