डेस्क- बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में कहा कि उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है और पैनल के संबंध में अब सभी निर्णय निर्वाचित सदस्यों लेंगे।बृजभूषण शरण सिंह की ये टिप्पणी खेल मंत्रालय के रविवार को नवनिर्वाचित डब्ल्यूएफआई पैनल को निलंबित करने के बाद आई है।बृजभूषण ने कहा कि उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है, अब कुश्ती से उनका कोई नाता नहीं है। महासंघ के निर्वाचित सदस्य तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है,
क्या उन्हें सरकार से बात करने की जरूरत है या अदालत जाने की जरूरत है या कोई कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है? इस सवाल के जबाव में बृजभूषण ने कहा कि अब सब कुछ निर्वाचित सदस्य ही तय करेंगे।
बता दें कि खेल मंत्रालय ने WFI को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. WFI के निलंबन का आधार ‘उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना और खिलाड़ियों को तैयारी के लिए नोटिस दिए बिना’ अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की ‘जल्दबाजी में की गई घोषणा’ को बताया गया है. WFI के निलंबन के बाद ही बृजभूषण ने ये घोषणा की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं एक पोस्ट करते हुए बृजभूषण ने लिखा, मैंने 12 साल कुश्ती के लिए काम किया अच्छा किया या गलत किया इसका मूल्यांकन समय करेगा। कुश्ती खेल से मैं संन्यास ले चुका हूं। मतलब कुश्ती से मैं अपना नाता तोड़ चुका हूं। अब जो भी फैसला लेना है सरकार से बात करना है या कानूनी प्रक्रिया को करना है ये चुने हुए जो फेडरेशन के लोग हैं वो अपना फैसला लेंगे। मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है और भी मेरे पास बहुत काम हैं तो अब जो भी कहना होगा सरकार से बात करनी होगी या कोर्ट में जाना होगा इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। अब ये नई फेडरेशन करेगी।