रांची- हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा इसी महीने रिटायर हो रहे हैं. शुक्रवार को उनके कार्यकाल का अंतिम कार्य दिवस है. इसी के मद्देनजर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र को महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से फेयरवेल दिया गया. गुरुवार को हाईकोर्ट के परिसर में चीफ जस्टिस को सम्मान विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम में हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष , काउंसिल के सदस्य एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, सदस्य समेत अपर महाधिवक्ता और महाधिवक्ता कार्यालय के सभी अधिवक्ता समेत हाईकोर्ट के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे.
मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में सभी साथी जजों और महाधिवक्ता कार्यालय समेत पूरे बार का सहयोग मिला. मैंने झारखंड के मुख्य न्यायिक सेवक के रूप में झारखंड की सेवा की. उन्होंने युवा वकीलों को यह सलाह दी कि समय की पाबंदी इंसान को बेहतर बनाती है. महाधिवक्ता ने चीफ जस्टिस के फेयरवेल के मौके पर कहा कि झारखंड के सभी लोग जस्टिस संजय मिश्रा के कार्यकाल को याद रखेंगे.
वहीं हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय, सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस एस चंद्रशेखर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नए हाईकोर्ट के भवन के लिये चीफ जस्टिस संजय कुमार द्वारा किया गया, कार्य हमेशा याद रखा जाएगा और यह पहली बार हो रहा है कि चीफ जस्टिस की विदाई के मौके पर महाधिवक्ता कार्यकाल की ओर से फेयरवेल दिया जा रहा है और इस तरह की परंपरा शुरू किया जाना काफी सराहनीय है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)