पटना- जमुई सांसद चिराग पासवान ने विपक्ष के सांसदों पर तीखा हमला बोला है। चिराग पासवान ने विपक्ष के सांसदों पर सदन में भारतीय लोकतांत्रिक परंपरा को शर्मशार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने विपक्ष पर भारत के उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अमर्यादित व्यवहार से सदन की गरिमा भंग हुई है। उन्होंने ऐसे सांसदों की सदस्यता आजीवन रद्द करने के साथ ही साथ उनके चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
चिराग ने सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स पर लिखा, “देश के महामहिम उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ का शर्मनाक तरीक़े से विपक्ष के नेताओं द्वारा उनका मजाक उड़ाना भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं को शर्मसार करता है। ये किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि भारत के उप राष्ट्रपति का अपमान है जो जाट समुदाय से आते है ये उनका अपमान है, ये किसानों का अपमान है। इस अमर्यादित व्यवहार से पूरी संसद की गरिमा भंग हुई है”।
चिराग ने आगे लिखा, “एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में G-20 सम्मेलन करवा कर पूरे विश्व में देश का नाम ऊंचा कर रहे है वहीं INDIA गठबंधन के नेता ऐसे अमानवीय व्यवहार से देश की गरिमा को धूमिल करने के लगे है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मांग करती है कि ऐसे सांसदों की सदस्यता आजीवन रद्द कर देनी चाहिए साथ ही इनके चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए”।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)