रांची- कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास पर आज शनिवार को भी छापेमारी चल रही है. आज छापेमारी का चौथा दिन है. साहू के आवास पर आधा दर्जन गाड़ियों से इनकम टैक्स के अधिकारी जेरॉक्स की मशीने लेकर पहुंचे है. उनके आवास पर बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. मौके पर महिला बल को भी बुलाया गया है. इनकम टैक्स के तमाम अधिकारी ओडिशा के रजिस्टर्ड गाड़ियों से पहुंचे हैं. आईटी छापेमारी के दौरान बरामद करोड़ों रूपए के कैश की गिनती अब भी जारी है कहा जा रहा है कि रुपयों की गिनती करने में अभी और वक्त लग सकता है.
गौरतलब है कि सांसद धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा स्थित आवास में इनकम टैक्स की टीम 6 दिसंबर से ही डेरा डाले हुए है. इनकम टैक्स की टीम लगातार यहां पर अलग-अलग कमरों की जांच कर रही है. कागजातों को खंगाला जा रहा है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. यहां तक की आवास के आसपास से गुजरने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.
धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा स्थित आवास के कार्यालय और अन्य कमरों की जांच की जा रही है. इसके बाद परिवार के सदस्यों के कमरों की चाबी की तलाश की गई, परंतु उन्हें कोई भी चाबी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच परिवार के कुछ सदस्य शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे. इसके बाद शुक्रवार देर शाम कई कमरों का ताला खोला गया जबकि कई कमरे अभी भी बंद पड़े हुए हैं. इन कमरों की भी जांच की जा रही है. हालांकि इनकम टैक्स की टीम को कुछ भी विशेष नहीं मिला है. सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स की टीम एक-एक कमरे में बारीकी से जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)