रांची- कांग्रेस सांसद धीरज साहू से सम्बंधित ठिकानों पर IT की रेड चल रही है. इस रेड में 300 करोड़ से भी ज्यादा कैश मिले है. रेड उड़ीसा और रांची में डाली गई. भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद अब इसपर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की भी मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने इस पैसे के तार मुख्यमंत्री आवास से जुड़े होने की आशंका जताई है.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस तरह से आयकर विभाग को कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है. वह पैसा सिर्फ कांग्रेस का नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों का साझा पैसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार से पुराना नाता है और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों का भी भ्रष्टाचार से नाता रहा है. पिछले दिनों जब झारखंड में छापेमारी हुई तो आनन-फानन में पैसा दूसरे राज्यों में भेजा गया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्ट नेता जनता का पैसा लूटकर विदेशों में निवेश करते हैं. ऐसी भी जानकारी है कि ये लोग सोना खरीदकर उसे जमीन के नीचे दबा रहे हैं. उन्होंने बेनामी संपत्ति बनाई है, इस बात की भी जांच होनी चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धीरज साहू के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ की जानी चाहिए क्योंकि यह मामला मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई बड़े नेताओं से भी जुड़ा हो सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का इतिहास घपले और घोटालों का रहा है, इसलिए जांच जरूरी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ बैठक के बाद राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा की जायेगी.