पटना- राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अमित शाह को खुली चुनौती दी है. लालू ने अमित शाह को बिहार में चुनाव जीतने का चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही तीन राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित है. लालू ने दावा किया है कि 2024 का चुनाव विपक्षी गठबंधन इंडिया जीतेगी. लालू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे.
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है. महागठबंधन में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस प्रमुख दल हैं तो वहीं सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल तीन वामपंथी पार्टी साथ देर रही हैं. आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. इनके 79 विधायक हैं जबकि जदयू के 45 एमएलए और लोकसभा में 16 सांसद हैं. वहीं कांग्रेस के 19 विधायक और लोकसभा में एक सांसद है.