वैशाली- बिहार के वैशाली में बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां लालगंज प्रखंड कार्यालय में विशेष निगरानी विभाग की टीम ने लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी को 20000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
दरअसल, विशेष निगरानी विभाग में लालगंज प्रखंड के करताहा निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनकी पत्नी के नाम पर आवास पास हुआ है. जिसकी पहली किस्त ₹40000 आयी है. बाकी बचे किस्तों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जा रही है.
इसके बाद विशेष निगरानी विभाग की टीम ने मामला दर्ज करते हुए सोमवार को कार्रवाई की. विशेष निगरानी की टीम प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी को कार्यालय से ₹20000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस संबंध में विशेष निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि,प्रार्थी ”मिथिलेश कुमार की शिकायत वेरिफिकेशन कराया गया. सच्चाई सामने आने के बाद कार्रवाई की गई.