सीवान- बिहार के सिवान में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सिवान जिला के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. राजस्व कर्मचारी 35,000 नगद रुपये रिश्वत ले रहा था.
बताया जा रहा है कि लकड़ी नवीगंज प्रखंड के गोपालपुर निवासी अजीत कुमार सिंह जो की साइबर कैफे चलाते हैं, जिससे राजस्व कर्मचारी ने जमीन के दाखिल खारिज कराने के एवज में 35 हजार रुपये की डिमांड की थी. इसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस की टीम को कर दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछा कर राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
आरोप है कि गिरीश तिवारी लंबे समय से कुछ दलालों के माध्यम से भारी-भरकम रिश्वत वसूल रहे थे, जिससे क्षेत्र में भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ था. विजिलेंस टीम ने शिकायतों की जांच के बाद जाल बिछाया और तिवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा. वहीं लोग अब अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)