पटना- पटना के धनरुआ में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. एक शख्स को पैर में, दूसरे को सिर और तीसरे को पेट में गोली लगी है. तीनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
घायलों की पहचान सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, सावन कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है. सावन दारोगा का बेटा है, उसे तीन गोली लगी है. वहीं घटना की पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरविंद उर्फ लोहा सिंह, विजय सिंह, दीपक कुमार और चिंटू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार, 9 बीघे जमीन को लेकर पिछले दो सालों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि 1939 में तेतरी के बिंदेश्वरी चंद्रवंशी की खतियानी जमीन है, जो 4 साल पहले यह जमीन को किसी के हाथों एग्रीमेंट कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उसके बाद लगातार किसी दूसरे को जमीन का एग्रीमेंट कर रहे हैं. उसी दौरान 3 दिन पहले एक पक्ष ने जमीन की जुताई कर दी. हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच में ही रोक दिया. उसी को लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई थी.
दोनों पक्षों के बीच समझौता हो रहा था. उसी बीच अचानक दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. गाली-गलौज शुरू हो गई, फिर दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी.
तकरीबन 10 से 12 राउंड गोलियां चली हैं. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी है. सभी को अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)